जस्टिस बीआर गवई ने सुप्रीम कोर्ट के 52वें चीफ जस्टिस के रूप में ली शपथ
Justice BR Gavai took oath as the 52nd Chief Justice of the Supreme Court

नई दिल्ली। जस्टिस बीआर गवई सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बन गए हैं। बुधवार को उन्होंने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। जस्टिस गवई भारत के पहले बौद्ध सीजेआई हैं। आजादी के बाद वह देश में दलित समुदाय से दूसरे सीजेआई हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर उनका कार्यकाल छह महीने का होगा। उन्होंने जब पद की शपथ ली तो इस ऐतिहासिक पद के साक्षी पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर , जेपी नड्डा समेत तमाम गणमान्य अतिथि बने।