व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला है एनसीसी - कर्नल सेंथिल

व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला है एनसीसी - कर्नल सेंथिल

एनसीसी दिवस पर एकता का संदेश लेकर सायक्लोथॉन का आयोजन
जांजगीर। 76वें एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर 1 सीजी एनसीसी बटालियन कोरबा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सेंथिल कुमार एस एवं लिफ्टनेंट कर्नल प्रियदर्शन चौधरी के मार्गदर्शन एवं फर्स्ट ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में कैडेट्स के लिए साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया गया। शाउमावि क्र 01जांजगीर ट्रुप 325 के सभी कैडेट्स रविवार को सुबह 8 बजे स्कूल मैदान में एकत्रित हुए, जहां से रैली की शुरूआत की गई। फर्स्ट ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी ने कैडेट्स को प्रेरित किया और साइकिल चलाते समय ध्यान रखने योग्य मुख्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों का ख्याल रखने पर जोर दिया। कैडेटों ने सायक्लोथॉन के लिए पोस्टर्स का निर्माण भी किया था। रैली का विषय ‘‘एड्स जागरूकता“ एवं राष्ट्रीय एकता था। रैली बीटीआई चौक से शुरू होकर अकलतरा चौक, कचहरी चौक, हाई स्कूल से होते हुए स्कूल तक पहुंची। पूरे रास्ते में कैडेटों ने “भारत माता की जय“ ‘हम सब एक हैं’ के नारे लगाए, जिससे माहौल में जोश भर गया। श्लोगन से भी एड्स के प्रति लोगो में जागरूकता फैलाया। रैली कै दौरान कैडेटों ने अनुशासन और उत्साह को बनाए रखा। सभी कैडेट्स के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था की गई थी। 

रैली के बाद विद्यालय के ऑडिटोरियम में एनसीसी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सार्जेन्ट सौरभ ने एनसीसी पर कविता, लक्ष्य साहू एवं आकांक्षा ने भाषण की प्रस्तुती दी। एनसीसी अधिकारी ने कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल का संदेश सुनाया जिसमें एनसीसी को एकता व अनुशासन के साथ व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला बताया गया। विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को प्रमाण पत्र दिया गया। कैडेटों को एकता और अनुशासन की शपथ भी दिलायी गयी। एनसीसी गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। संचालन उद्भव एवं आभार प्रदर्शन सौरभ द्वारा किया गया। इस दौरान सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।