उत्तरप्रदेश का अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने जब्त किया गांजा

उत्तरप्रदेश का अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने जब्त किया गांजा

रायपुर। थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत शहीद स्मारक के पार्किंग स्थल में आरोपी को  गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना मौदहपारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।
आरोपी मूलतः इलाहाबाद (उ.प्र.) का निवासी है। आरोपी के कब्जे से 3.898 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।
आरोपी के खिलाफ थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 92/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्रवाई करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबिर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 11 जून को एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत शहीद स्मारक के पार्किंग स्थल में एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम विनोद निषाद निवासी इलाहाबाद (उप्र) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया ।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी विनोद निषाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3.898 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 38,000 रुपए जब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 92/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपी विनोद निषाद पिता मुन्ना निषाद उम्र 35 साल साकिन पुरावल्दी किटगंज थाना किटगंज जिला इलाहाबाद (उ0प्र0) है।

*कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, प्र.आर. अनुप मिश्रा, सुनील सिलवाल, आर. आशीष पाण्डेय, संतोष सिन्हा, आशीष राजपूत एवं राहुल गौतम तथा थाना मौदहापारा से उपनिरीक्षक काशीनाथ मण्डावी एवं सउनि. अनिल कुमार बघेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*