इस मैदान पर होगा IPL का फाइनल, सामने आई ये जानकारी

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल के अनुसार, IPL के आगामी मैच 17 मई से शुरू होंगे। फाइनल 3 जून को खेला जाएगा और दो क्वालीफायर 29 मई और 1 जून को खेले जाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक IPL का फाइनल जो पहले कोलकाता में खेला जाना था अब वह अहमदाबाद में हो सकता है।