शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बनारी ने रचा कीर्तिमान कक्षा 12वीं में 98 और 10वीं में 79 प्रतिशत सफलता

90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को करेंगे पुरस्कृत
जांजगीर चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनारी ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए कक्षा 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार परिणाम हासिल किए हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में विद्यालय ने कक्षा 12वीं में 98 प्रतिशत और कक्षा 10वीं में 79 प्रतिशत सफलता दर हासिल कर पूरे क्षेत्र में गौरव का क्षण रचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 12वीं में कुल 42 विद्यार्थियों में से 41 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और एक छात्र पूरक में है। परीक्षा परिणाम की इस शानदार उपलब्धि का श्रेय प्रभारी प्राचार्य राहुल दिवाकर की कुशल नेतृत्व क्षमता और विद्यालय के सभी शिक्षकों की मेहनत को दिया जा रहा है।
12वीं के होनहार छात्र
विद्यालय के बिजेश कुमार ने 84.80% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। चंद्रिका 79.80%, सोनू धीवर 76.20%, राजेश 75.40%, मेद्या 72.80%, ओमेश्वरी राठौर 72.60%, मुस्कान यादव 71.60% के साथ सफल रहे। अन्य उल्लेखनीय छात्र-छात्राओं में चेतना साहू, निखिल साहू, शिवा धीवर, पवन कुमार, भूपेंद्र राठौर, आदित्य तेंदुलकर, शालिनी यादव, अभय कुमार और पूनम कश्यप शामिल हैं।
10वीं के नन्हें सितारे
कक्षा 10वीं में दिप्ति धीवर ने 92% अंक अर्जित कर टॉपर रही। एस. हर्षिता रजक 91.60%, अनिरुद्ध पांडेय 89%, अनामिका 88%, अनुष्का साहू 87.60%, युवराज सूर्या 87.10%, प्रतिभा धीवर 86.80% अंक के साथ उत्तीर्ण हुए। अन्य छात्र-छात्राओं में निशांत साहू, डिडनेश्वरी राठौर, विद्या धीवर, प्रिया साहू, आयुष गढ़ेवाल, आयुष साहू, आयुषी साव, विक्रम पाटस्कर, ऋषिकेश और अंजली ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
नेतृत्व और टीमवर्क बना सफलता की कुंजी
प्रभारी प्राचार्य राहुल दिवाकर ने बताया कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और समयबद्ध पढ़ाई का परिणाम है। विद्यालय में अनुशासन, नियमित मॉनिटरिंग और निरंतर मार्गदर्शन से शिक्षा का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आलोक पांडेय, सरपंच देवनारायण सिदार, पूर्व सरपंच बोधराम राजवाड़े समेत समस्त स्टाफ जैसे सुनीता राठौर, राजेश कुमार तंबोली, निधि गुप्ता, अलका चंदेल, विवेक साव, मनीषा गुप्ता, गरिमा पांडेय, केशव साहू, आशीष देवांगन और अन्य कर्मचारियों ने सफल छात्रों को बधाई दी।
सम्मान और प्रेरणा
विद्यालय प्रशासन द्वारा 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों और शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे बनारी गाँव के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रेरित होकर आगामी वर्षों में और भी बेहतर परिणाम की आशा की जा रही है।