उप मुख्यमंत्री अरुण साव से किसानों ने लगाई गुहार

उप मुख्यमंत्री अरुण साव से किसानों ने लगाई गुहार

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। धमतरी ज़िला के नगरी ब्लॉक् के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा के अधीनस्थ ठेन्ही के किसान धान बेचने हेतु उपार्जन केंद्र कि नाम सुधार करवाने  दर दर भटकना पढ़ रहा है, बता दे कि कर्मचारियों की गलती का खामियाजा किसान आज तक भुगत रहे है,किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा  के अंतर्गत ग्राम ठेनही के 9 किसान धान बेचने के लिए जाते है सांकरा,रिसगॉव उपार्जन केंद्र बेलरबाहरा ग्राम से महज 3 कि मी.के अंदर उपमंडी बेलर बाहरा को छोड़ करके 20 की.मी.दूरी तय करके भटकते है, पिछले दो साल से सुधार हेतु अधिकारियों के पास आवेदन निवेदन कर थक चुके है एवं विगत दिनों 10 दिवसीय धरना प्रदर्शन तुमड़ी बहार मे किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी सहित किसानो के द्वारा सहकारिता विभाग कि ज़िला अधिकारी को जानकारी अवगत कराया गया था,और कुछ दिन के बाद जनचौपाल ज़िला कलेक्टर धमतरी को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था मगर आज तक किसान प्रति करवाही नहीं हुई।

ज़िला कलेक्टर से हल नहीं होने पर  उप मुख्य मंत्री तक 200कि मी किसान सफर कर गुहार लगाने के लिये मजबूर हो गया उसके बाद आवेदन लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी को गुहार लगाने पहुंचे किसानो ने मिलकर सभी समस्या को अवगत करवा कर जल्द से जल्द सुधार करवाने की माँग किया गया ।जिसमे उपमुख्यमंत्री छ. ग शासन द्वारा जल्द से जल्द निराकरन करने का अस्वासन दिया, मांग व निराकरण के निराकरण के लिये सिरधन सोम सचिव किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा डीके यादव मिडिया प्रभारी किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा एवं नौ किसान जीतेन्द्र बोरझा हेमलाल ओटी मिथलेश बोरझा, फरसु राम नेताम छबिलाल सोम पूनऊ राम नेताम चैतू राम सोनवानी शंकर सोनवानी राजेंद्र सोम किसान उपस्थित रहे।