स्व. हर प्रसाद राठौर की स्मृति में देव वृद्ध आश्रम में फल-मिष्ठान वितरण, सेवा से दी गई सच्ची श्रद्धांजलि

देव वृद्ध आश्रम, मनका दाई खोखरा में राठौर परिवार ने बुजुर्गों के बीच बाँटी खुशियाँ
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। स्वर्गीय हर प्रसाद राठौर की पुण्य स्मृति में देव वृद्ध आश्रम (देव वृद्धआश्रम), मनका दाई खोखरा में एक भावपूर्ण सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को फल एवं मिष्ठान वितरित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।
इस कार्यक्रम में श्रीमती निक्की राठौर, पिंकी राठौर और विक्रम राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने न केवल सेवा कार्य किया बल्कि बुजुर्गों से आत्मीयता के साथ बातचीत भी की, जिससे सभी के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।
राठौर परिवार का यह सेवा भाव यह दर्शाता है कि जब स्मृति को सेवा में बदला जाता है, तब वह समाज के लिए प्रेरणा बन जाती है।
देव वृद्ध आश्रम के संचालकों और बुजुर्गों ने भी इस आत्मीय आयोजन के लिए राठौर परिवार का आभार व्यक्त किया और स्व. हर प्रसाद राठौर की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
“श्रद्धांजलि सेवा से ही वह अमर बन जाती है” यही भाव इस कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से झलकता रहा।