संकुल समन्वयकों को अतिशेष से मुक्त रखने की मांग, डीपीआई रायपुर में सौंपा गया ज्ञापन

संकुल समन्वयकों को अतिशेष से मुक्त रखने की मांग, डीपीआई रायपुर में सौंपा गया ज्ञापन

जांजगीर चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 

रायपुर। प्रदेश में चल रही युक्तिकरण प्रक्रिया से संकुल समन्वयकों को मुक्त रखने की मांग को लेकर संकुल समन्वयक संघ ने लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) रायपुर में सहायक संचालक अशोक नारायण बंजारा को ज्ञापन सौंपा।

संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि सीएससी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा के निर्देश अनुसार वर्ष 2014 में जारी युक्तिकरण में भी संकुल समन्वयकों को अतिशेष की प्रक्रिया से मुक्त रखा गया था। वर्तमान में भी इन पदों की शैक्षिक एवं प्रशासनिक भूमिका को ध्यान में रखते हुए इन्हें युक्तिकरण से बाहर रखा जाए।

संघ का तर्क है कि यदि संकुल समन्वयकों को अतिशेष किया गया, तो इससे शैक्षणिक समन्वय और गुणवत्ता प्रभावित होगी।

इस अवसर पर अनुभव तिवारी, मोहन लहरी, निधि लता जायसवाल, संजय राठौर, महेश पुरी गोस्वामी, गुरुवचन जाटवर, रोहित पटेल, एरावत साहू व धर्मदास उपस्थित रहे