विवेकानंद नगर में मातृत्व दिवस एवं 11 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का रंगारंग समापन

विवेकानंद नगर में मातृत्व दिवस एवं 11 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का रंगारंग समापन

रायपुर। विवेकानंद नगर में आयोजित 11 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन एक भव्य व रंगारंग समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निर्मला देवी कोठारी, विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद सराफ एवं सीए उपेंद्र झाबक की गरिमामयी उपस्थिति रही।

शिविर में बच्चों द्वारा सीखे गए कौशल का प्रदर्शन किया गया, जिसमें कला, हस्तकला, नृत्य एवं संगीत शामिल रहे। बच्चों की ओर से प्रस्तुत समूह नृत्य एवं गायन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, शिविर के दौरान बनाई गई कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे देखकर अतिथियों एवं अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
मातृत्व दिवस का अवसर होने के कारण स्थानीय जैन समाज ने समाज के 31 वरिष्ठ महिलाओं का बहुमान शाल, श्रीफल,माला एवं रजत सामग्री देकर किया गया।

मुख्य अतिथि श्रीमती कोठारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और समाज को प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देना चाहिए।

शिविर के सफल आयोजन में संभव महिला मंडल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुखराज मुनोत ने की तथा मंच संचालन महासचिव महेंद्र सराफ द्वारा किया गया।

समारोह में श्याम बैदमूथा, सुरेश बरडिया, मांगीलाल बरडिया, कुशल तालेड़ा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।