कलेक्टर ने आड़ावाल क्षेत्र में संचालित शिक्षण संस्थाओं का किया निरीक्षण
बुरुंदवाड़ा बाबूसेमरा के एमआरएफ सेंटर की गतिविधियों का लिया जायजा
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
जगदलपुर। कलेक्टर हरिस एस ने शुक्रवार को आड़ावाल क्षेत्र में संचालित शिक्षण संस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय दृष्टि एव बाधितार्थ विद्यालय, अस्थि बाधितार्थ बालगृह, डीएवी स्कूल एवं लाइवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण किया और संस्थान द्वारा संचालित शिक्षण गतिविधियों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने दृष्टि एव बाधितार्थ विद्यालय के निरीक्षण में पंजीकृत विद्यार्थियों, व्याख्याता- शिक्षकों की स्थिति, डिजीटल लर्निंग लैब, पुस्तकालय, संगीत कक्ष, छात्रावास की व्यवस्था, अस्थि बाधितार्थ बालगृह के कक्ष, फिजियोथैरेपी सेंटर, शयन कक्ष का निरीक्षण कर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का संज्ञान लिया। उक्त संस्था के समीप संचालित डीएवी स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया जहां पर विद्यालय के प्राचार्य ने संस्थान के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।
इसके साथ ही कलेक्टर ने लाइवलीहुड कॉलेज का भी निरीक्षण किया, जिसमें संस्थान द्वारा संचालित कोर्सों के संबंध में प्रभारी से जानकारी ली। भवन में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से बैच प्रारंभ होने से अब तक क्या सीखे की जानकारी ली। इसके साथ ही लाइवलीहुड कॉलेज के अन्य भवनों का अवलोकन किया।
एमआरएफ और एमआरसी सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर हरिस ने बुरुंदवाड़ा बाबूसेमरा में संचालित मटेरियल रिसायकल फैसिलिट (एमआरएफ) और एमआरसी सेंटर की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया। कलेक्टर को संस्थान के कर्मचारियों ने बताया कि शहर के एसआरएलएम सेंटर से गाड़ियों के माध्यम से प्लास्टिक, कार्टून, काँच, लेदर के सामानों की खरीदी कर लाया जाता है इसके अलावा 114 ग्रामों से भी सामान एमआरएफ सेंटर पहुंचता है। जिसका छंटाई कर अलग-अलग सामानों को रखा जाता है और उनका विक्रय दूसरे राज्यों के खरीददारों या व्यापारियों को किया जाता है। इसके साथ ही एमआरसी सेंटर में प्लास्टिक कचरा से प्लास्टिक के सिल्ली और दाने बनाने की प्रक्रिया का भी कलेक्टर ने अवलोकन किया। उन्होंने सेंटर के प्रारंभ होने से होने वाली आय के बारे में भी जानकारी ली तथा सेंटर के जरिए होने वाली आमदनी से महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के जीवन में आए बदलाव का भी संज्ञान लिया ।