कैट ने जापान से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी छत्तीसगढ़ की बेटी नमी राय पारेख का किया सम्मान

मैं एक बहू होकर गोल्ड मेडल लाई हूं, तो बेटियां कर सकती हैं और भी बेहतर : नमी राय पारेख
रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महिला प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा, महिला प्रदेष महामंत्री पिंकी अग्रवाल एवं महिला प्रदेष कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट ने बताया कि बताया कि आज कैट के प्रदेष कार्यालय में कैट ने जापान से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी छत्तीसगढ़ की बेटी और पावरलिफ्टिंग में तेजी से उभरती खिलाड़ी नमी राय पारेख का स्वागत सम्मान किया गया ।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महिला प्रदेष अध्यक्ष मधु अरोरा एवं महिला प्रदेष महामंत्री पिंकी अग्रवाल बताया कि छत्तीसगढ़ की बेटी और पावरलिफ्टिंग में तेजी से उभरती खिलाड़ी नमी राय पारेख ने जापान में आयोजित एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम सीनियर वर्ग (क्लासिक पावरलिफ्टिंग, डेडलिफ्ट) में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। नमी राय पारेख की इस उपलब्धि ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है, और वह आज की पीढ़ी की लड़कियों के लिए एक मजबूत प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी हैं।
नमी राय पारेख ने गोल्ड जीतने के बाद नमी ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि यह जीत उनकी मंजिल नहीं, बल्कि एक शुरुआत है। “मेरा लक्ष्य है कि मैं आने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड जीतकर देश के लिए नए रिकॉर्ड बनाऊं। यह मेरे छह सालों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। छह महीने पहले मैंने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था और उसी के बाद मुझे इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिला। प्रेरणादायक संदेश देते हुए नमी ने प्रदेश की बेटियों से कहा मेरे परिवार ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मैं सभी माता-पिता से अपील करती हूं कि वे अपने बच्चों को आगे बढ़ने का पूरा अवसर दें और उनका हौसला बढ़ाएं।
उपरोक्त कार्याक्रम में कैट महिला इकाई, कैट एवं युवा कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से अमर पारवानी, परमानन्द जैन, भरत जैन, अवनीत सिंह, जयराम कुकरेजा, मधु अरोरा, अनमोल पारवानी, रेनु पारेख, नरेष गंगवानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, कान्ति पटेल, शंकर बजाज, अमर धिगांनी, दीपक विधानी, विक्रांत पटेल, मोहन वर्ल्यानी, सरगम अरोरा, प्रिया जोषी एवं तमन्ना जोषी उपस्थित रहे।