अयोध्या : राम मंदिर परिसर में लगेगी "जटायु" और "गिलहरी" की मूर्ति

नई दिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर में जल्द ही 2 खास प्रतिमाओं को लगाए जाने की योजना है, दरअसल मंदिर निर्माण समिति ने मंदिर परिसर में एक मूर्ति जटायू की और दूसरी मूर्ति गिलहरी की लगाने का फैसला किया है l इसकी जानकारी खुद श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने दी है।