बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत बाल विवाह के खिलाफ निकली जागरूकता रैली

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत बाल विवाह के खिलाफ निकली जागरूकता रैली

किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट 
दंतेवाडा। महिला एवं बाल विकास विभाग, किरंदुल द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' तथा बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत आज एक जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास परियोजना, किरंदुल के अंतर्गत संचालित किया गया, जिसमें सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता, सहायिकाएं, हितग्राही महिलाएं, बच्चे एवं बालिकाएं सम्मिलित हुईं। प्रतिभागियों ने "बाल विवाह पुण्य नहीं, पाप है", "गिव मी एजुकेशन, नॉट हसबैंड", "बाल विवाह एक अपराध है, यह लड़की के लिए श्राप है" जैसे जागरूकता भरे नारों के साथ रामपुर कैंप से राय कैंप तक रैली निकाली।

रैली के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने यह शपथ ली कि वे बाल विवाह को अपने क्षेत्र में नहीं होने देंगे और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाएंगे। विशेष रूप से इस रैली में छोटी-छोटी बच्चियां हाथों में पोस्टर लेकर बाल विवाह का विरोध करती हुई नजर आईं, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं।

इस आयोजन का संचालन महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती शांति मिडयामी के मार्गदर्शन में तथा पर्यवेक्षक हसीना धृतलहरे के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानी राव, सुजाता गुप्ता, अनीता मंडावी, शिवानी, शहनाज़, लक्ष्मी मंडावी, लता शर्मा, और सुनीता यादव ने सक्रिय भागीदारी निभाई।