एक साल में हर निकाय में कम से कम दो सौ करोड़ के काम: सीएम

एक साल में हर निकाय में कम से कम दो सौ करोड़ के काम: सीएम

रायपुर (चैनल इंडिया)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि हमारी सरकार ने प्रदेश भर के नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए सात हजार करोड़ से ज्यादा की राशि की स्वीकृति दी है। प्रदेश का ऐसा कोई निकाय नहीं है, जहाँ कम से कम दो सौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण या भूमिपूजन न हुआ हो। नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत का महत्वपूर्ण चुनाव हमारे सामने है। यह 1.70 लाख से भी ज्यादा हमारे कार्यकर्ताओं का चुनाव है। उन कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का चुनाव है। 
 मुख्यमंत्री ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आहूत नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के पंचायतों में भी विकास हो रहा है, महतारी सदन बनवा रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़, प्रधानमंत्री आवास, की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज जो वादा मोदी की गारंटी में हमारी पार्टी ने किया था, वह हमने सरकार में आते ही पूरा किया। अभी कल केंद्रीय पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास की बड़ी सौगात देने वाले हैं। प्रदेश सरकार के सर्वतोमुखी विकास कार्यों को चुनाव के समय में बताने की आवश्यकता है। 
बूथ मजबूत होंगे तो विचार मजबूत होगा : अजय जम्वाल
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कहा कि जिला की कोर टीम मिलकर अच्छे कैंडिडेट को निकाल कर लाए। अगर आपका चयन अच्छा होगा कार्यकर्ताओं का चयन अच्छा होगा, उनकी पृष्ठभूमि अच्छी होगी, तो वह जीतने वाले होंगे। एक सामूहिक भाव से  जहां भी अच्छी योजना करके आएंगे, अच्छी प्लानिंग करेंगे पहले से अपनी तैयारी करेंगे तो हमारी जीत पक्की होगी। पंचायती राज की दृष्टि से जो आज पंचायत को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में एक अभियान लिया है।