आस्था किड्स एकेडमी ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

आस्था किड्स एकेडमी ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

बागबाहरा से अतुल गंडेचा की रिपोर्ट

बागबाहरा। लालपुर बागबाहरा में स्थित आस्था किड्स एकेडमी में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चे राधा और कृष्ण के रुप में सज धजकर आए। संस्था की डायरेक्टर आस्था देशपांडे ने बताया कि बच्चों ने श्रीकृष्ण की पूजा की गई। उसके बाद श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी की धुन की प्रस्तुति बच्चों ने विशेष अतिथि मीनाक्षी जी  के सामने दी। साथ ही रास गरबा नृत्य और कृष्ण जन्म बधाई गीत भी प्रस्तुत किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मीनाक्षी जी ने बताया कि श्रीकृष्ण के जीवन से हमें विपरीत परिस्थितियों में भी स्थिर बने रहने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न प्रकार के फल, मिष्ठान और पंजरी का प्रसाद दिया गया। इस अवसर पर संस्था की डायरेक्टर आस्था के अलावा विशेष अतिथि मीनाक्षीजी, संस्था से शालीन देशपांडे, रुचि सारडा, मानसी पटेल, पालकगण आदि उपस्थित रहे।