एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने दुर्घटना सड़क क्षेत्र का जायजा लेकर दिए आवश्यक सुझाव
कांकेर। 11 अगस्त को अंतर विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा एवं AIG ट्रैफिक संजय शर्मा ने दुर्घटना सड़क क्षेत्र भानुप्रतापपुर से मानपुर मार्ग में करमोती मोड एवं भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ मार्ग में सेमरापारा व घोड़ाबत्तर मार्ग के दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में रोड एज मार्किंग ,मीडियम मार्किंग ,चौरन मार्किंग सहित चेतावनी संकेत व अन्य सुधारक सुझाव दिए गए।