कुलीपोटा के श्रीराम धाम में श्रद्धा की उमड़ी गंगा, हनुमान जयंती पर हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

हनुमान जन्मोत्सव भव्य आयोजन, 14 अप्रैल को हवन, 15 को सहस्त्रधारा व ब्राह्मण भोज का होगा आयोजन
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा (कुलीपोटा)। ग्राम कुलीपोटा स्थित सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर (श्रीराम धाम) में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचकर प्रभु के दर्शन एवं हरि संकीर्तन में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
सेवादार खेमुका परिवार द्वारा दिनांक 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक श्रीराम नाम हरि संकीर्तन सप्ताह महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रतिदिन कीर्तन मंडलियाँ अपनी भक्ति प्रस्तुत कर रही हैं।
शनिवार, 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। दिन भर भव्य झाँकियाँ, संकीर्तन, भंडारा और भक्ति की अलौकिक अनुभूति में श्रद्धालु डूबे रहे। अखंड राम नाम के साप्ताहिक संकीर्तन में भाग लेने वाली कीर्तन मंडलियों को उनकी गायन योग्यता, वेशभूषा और प्रस्तुति के आधार पर पुरस्कृत भी किया गया।
14 अप्रैल को संकीर्तन समापन एवं हवन का आयोजन होगा, वहीं 15 अप्रैल, मंगलवार को सहस्त्रधारा एवं ब्राह्मण भोज के साथ यह आध्यात्मिक आयोजन सम्पन्न होगा।
यह मंदिर न केवल ग्राम कुलीपोटा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालु सपरिवार पहुँचकर श्रीराम-हनुमान भक्ति में लीन होकर अलौकिक आनंद ले रहे हैं।
भक्ति, सेवा और समर्पण की त्रिवेणी में बहती यह आयोजन श्रृंखला, लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।