खबरे छत्तीसगढ़
सरायपाली के मोहन्दा स्कूल के 9 छात्राओं का चयन महासमुंद जिले में सर्वाधिक चयन मोहदा स्कूल


सरायपाली :— राष्ट्रीय प्रवीण सह छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित हुए 9 छात्राएं मिडिल स्कूल मोहदा संकुल बोदा से हुआ है। चयनित छात्राओं में पूजा , डिशु , प्रगति , आशा , करिश्मा , रजनी , निशा ,हिमानी व रिधिका इन सफल छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ साथ अपने माता पिता तथा अपनी कड़ी मेहनत को बताया है।संकुल समन्वयक अनिल पटेल ,मोहदा प्रभारी प्रधान पाठक गिरधारी पटेल और संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई ।

