channel india
‘तास पत्ती से काट पत्ती’ नामक जुआ खेलने वाले 8 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे


बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक महोदय बलौदाबाजार आई.के. एलिसेला द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार निवेदिता पाल एवं संजय तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ के निर्देशन पर थाना सरसीवा पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम गगोरी के भदरी तालाब पार में कुछ जुआड़ियान रुपए पैसे की दाव लगाकर तासपत्ती से जुआ खेल रहे है।
सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के तत्काल ग्राम गगोरी के भदरी तालाब पार के पास पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपियान (1) खगेश्वर साहू पिता रमेश चंद्रा साहू उम्र 30 वर्ष, (2) मोतीलाल साहू पिता घसिया साहू उम्र 53 वर्ष, (3) माधव साहू पिता सुखीराम साहू उम्र 30 वर्ष , (4) चंद्रशेखर साहू पिता मूलचंद साहू उम्र 24 वर्ष, (5) अवध पटेल पिता उद्धव पटेल उम्र 46 वर्ष सभी साकिनान गोरी थाना सरसीवा,(6) दरस राम टंडन पिता भरतराम टंडन उम्र 45 वर्ष साकिन रामभाटा थाना सरसीवा,(7) पुरन जायसी पिता महेत्तर जायसी उम्र 42 वर्ष साकिन गाड़ापाली थाना सरसीवा,(8) विजय साहू पिता छेड़ु साहू उम्र 29 वर्ष साकिन रोहिना थाना भटगांव को मौके पर तासपत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़कर आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 5440/रुपए एवं तासपत्ती को समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 13/2021 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।
