CHANNEL INDIA NEWS
सीआरपीएफ के 68 और जवान कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर हुई 127!!


नई दिल्ली(चैनल इंडिया)02/05/2020- । सीआरपीएफ के जवानों में भी कोरोनो वायरस फैल गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कई जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 68 और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के शिविर से जुड़े हुए हैं। इस बटालियन में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है। हालांकि सीआरपीएफ में कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या 127 हो गई है, जिनमें से 1 जवान ठीक हो चुका है और 1 की मौत हो गई है। वहीं अभी 150 सीआरपीएफ के जवानों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार है। बता दें कि पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 स्थित सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन के बेस कैंप से कुछ किलोमीटर दूर मंडावली में दिल्ली सरकार के एक केंद्र में इनको क्वारंटीन में रखा गया है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
