channel india
पुलिस की रेड कार्यवाही में 40 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त।आरोपी को ड्यूनिसियल रिमांड पर भेजा गया जेल।


डौंडी (चैनल इंडिया) डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटेली में अवैध कच्ची महुआ शराब बड़ी मात्रा में बिक्री किये जाने की मुखबिर सूचना पर अलर्ट डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए आज प्रातः 7 बजे ग्राम पटेली निवासी लालसिंह निषाद पिता विष्णु राम उम्र 40 वर्ष को निजी मकान भंडारण कक्ष में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस रेड कार्यवाही में आरोपी के यहां तीन गेलन में रखे करीब 40 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम 2700 रुपये जब्ती की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना डौंडी में अपराध क्रमांक 65/20 धारा 34 – 2 आबकारी एक्ट तहत ड्यूनिसियल रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में एएसआई माण्डलेस, हेड कांस्टेबल सुमन सिंह, आरक्षक तुमेश सिन्हा,देवेंद्र कुलदीप,कुकेश साहू का योगदान रहा।
