क्राइम
3 और दुकानें सील संख्या बढ़कर 6 हुई, नायाब तहसीलदार व थानेदार के कड़े तेवर!!


डौंडी(चैनल इंडिया )22/04/2020- नगर में नियम विरुद्ध खुली तीन स्थलों की दुकानों को नायाब तहसीलदार नितिन ठाकुर,थाना प्रभारी अनिल ठाकुर की टीम द्वारा आज सील लगाने की कार्यवाही की गई। नगर के गणपति टेक्सटाइल्स, विशाल ट्रेडिंग कंपनी, आकाश बैग श्रृंगारीका जनरल स्टोर्स में अधिकारियों द्वारा दबिश देकर खुली दुकानें बंद करा सील लगाई गई। इस दौरान विशाल जैन द्वारा अपनी दुकान को नियमतः चालू रखने व दुकान को गोदाम बताकर अधिकारियों को गुमराह करने का भरकस प्रयास किया जा रहा था। किंतु अधिकारियों द्वारा अपने विवेक का परिचय देते तत्काल दुकान में सील लगा दी गई। ज्ञात हो कि इससे पूर्व नगर की तीन और दुकानों में इन्ही अधिकारियों द्वारा सील लगाने की कार्यवाही किया जा चुका है जिससे संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इस कार्यवाही में नगरपंचायत कर्मचारी भी शामिल रहे।
