रायपुर की फैक्ट्री से मोटर सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर की फैक्ट्री से मोटर सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। जरवाय तेंदुआ रोड हीरापुर अम्बे पालीमर्स प्रा.लि. में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार। थाना कबीर नगर में धारा 305(a), 3(5) BNS का अपराध किया गया था पंजीबद्ध। आरोपियों से चोरी किए 8 मोटर सबमर्सिबल पंप जब्त किए गए। जब्त पंप की कीमत लगभग 2,17,328 रुपए है।

 
प्रार्थी अमित बेरालीया निवासी पार्क रेजीडेंसी तेलीबांधा रायपुर है। प्रार्थी थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसने बताया था कि उसका जरवाय तेंदुआ रोड हीरपुर में अम्बे पालीमर्स प्रा.लि. फैक्ट्री है। 30 मई को फैक्ट्री के अंदर रखे 14 लाख सबमर्सिबल पंप रोल पीवीसी पाइप, डीआई पाइप, फिटिंग एवं पास में रखे ट्रांसफार्मर में लगे हुए पुर्जे को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे।

रिपोर्ट पर थाना कबीर नगर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के दौरान पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर संदेही ओमन ध्रुव उर्फ रावण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई

ओमन ने अपने साथी गुरप्रीत सिंह, जोबन सिंह, एवं अन्य के साथ मोटर सबमर्सिबल पंप को चोरी करना बताया। आरोपी गुरप्रीत सिंह एवं जोबन सिंह को  घेराबंदी कर पकड़ा गया।  पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए। प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. ओमन ध्रुव उर्फ रावन उम्र 32 वर्ष निवासी टाटीबंध उदया सोसायटी रायपुर एवं स्थाई पता ग्राम-बेरला थाना कं डरका जिला बेमेतरा रायपुर।*

2. गुरप्रीत सिंह उम्र 34 साल निवासी वालिया ट्रांसपोर्ट टाटीबंध, स्थाई पता ग्राम मुस्फाहापुर थाना करतारपुर जिला जालंधर पंजाब*

3. जोबन सिंग उम्र 28 वर्ष निवासी- हीरापुर MIG-784 बाजार के पास, थाना कबीर नगर रायपुर*