channel india
अवैध महुआ शराब की बिक्री करते हुए 2 व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी पहुंचे जेल


गिधौरी टुंड्रा। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्रों में जुआ सट्टा और अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी बीच थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में 21 जनवरी को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति टुंडरी बगलोटा तरफ से एक मोटरसाइकिल में अवैध शराब लेकर जा रहा है।
सूचना पर स्टाफ एवं समक्ष गवाह के ग्राम गिधौरी मेन रोड बस स्टैंड मछली मार्केट के पास रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम हरिशंकर नवरत्न पिता स्वर्गीय महेश्वर नवरत्न उम्र 30 साल एवं गगन नवरत्न पिता सुखसागर नवरत्न उम्र 19 साल साकीनान बगलोटा थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताएं। दोनों मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 के एस 9144 में अवैध रूप से एक बड़ा बैग के अंदर 170 प्लास्टिक झिल्ली के प्रत्येक पाउच 200ml जुमला 34 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 3400 का महुआ शराब एवं मोटरसाइकिल तथा एक नाग मोबाइल जब तक दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाह कर माननीय न्यायालय के आदेश पर उप जेल बलौदा बाजार भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स उ नि बीके वर्मा, प्रआर 127 रामप्रवेश घृतलहरे, आर. 66 नरेश खुटे, आर. 579 मुकेश कुमार कमलेश का विशेष योगदान रहा।
