पत्रकारों पर हमला करने के मामले में वीरेंद्र तोमर की पत्नी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

पत्रकारों पर हमला करने के मामले में वीरेंद्र तोमर की पत्नी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने पत्रकारों पर हमला करने के मामले में वीरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  महिला पत्रकार अपने कैमरामैन के साथ रिपोर्टिंग करने फ़रार वीरेंद्र सिंह तोमर के घर के बाहर गई थी। इस दौरान तीनों आरोपियों ने गली गलौज कर मोबाइल और कैमरा तोड़ दिया था। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। 

आरोपी संगीता सिंह 46 वर्ष निवासी नई दिल्ली,प्रभंजन सिंह  46 वर्ष निवासी भोपाल और  शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा तोमर पति वीरेंद्र सिंह तोमर 41 वर्ष निवासी भाटागांव रायपुर है। 12 जून को महिला पत्रकार गायत्री सिंह पति फनिश्वर वर्मा 35 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी  माना कैंप रायपुर ने घटना की शिकायत पुरानी बस्ती थाना लिखित आवेदन कर दर्ज कराई थी। घटना 12 जून को शाम 5:45 बजे की थी। कैमरामैन प्रीतेश बंजारे के साथ महिला पत्रकार वीरेंद्र सिंह तोमर के घर के बाहर दूर से कवरेज कर रही थी। तभी टैक्सी से संगीता सिंह और प्रभंजन सिंह उतरे और समीप आकर गाली गलौज किए। हमला कर जमीन में पटक दिए और कैमरा और मोबाइल को पटके और तोड़कर घर के अंदर ले गए। इसी दौरान लगातार मीडिया को गली गलौज करते रहे। जान से मारने की धमकी दिए।  इसी दौरान वीरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी बाहर आई और वह भी गाली गलौज की।

रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती में अपराध दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों को पकड़कर थाना लाकर आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपियों को विधिवत 13 जून को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।