खबरे छत्तीसगढ़
थाना पलारी पुलिस द्वारा 02 शातिर मोटरसाइकिल चोर को किया गया गिरफ्तार


● आरोपियों के कब्जे से 01 मोटर सायकल किया गया बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा चोरी, नकबजनी के बढते अपराधों पर नकेल कसने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने प्राप्त निर्देश के परिपालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल ,उप पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में सउनि श्रवन कुमार नेताम, आरक्षक राजेन्द्र ठाकुर, गांधीराम वर्मा की टीम बनाकर थाना पलारी में दर्ज अपराध क्र. 107/2022 धारा 379,भादवि के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु रवाना किया गया था।

मुखबीर की सूचना पर प्रकरण में ग्राम कोसमंदी के संदेही भुनेश्वर वर्मा, महेश वर्मा ग्राम कोसमंदी जाकर घेरांबदी कर पकडा गया। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया तथा चोरी की मोटरसाइकिल को ग्राम दतानडबरी के पास छुपाना बताया। ग्राम दतानडबरी तालाब का पता तलाश करने पर एक मोटर इग्नाईटर क्र. CG 04 HR 7869, इंजन नं. JC59AADGK04231, चेचिस नं. MBLJC59AADGK0231 मिलने पर समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
प्रकरण के आरोपीयों 01 भुनेश्वर वर्मा पिता झालू राम उम्र 32 साल, 02 महेश वर्मा पिता सुरेन्द्र वर्मा उम्र 24 साल साकिनान कोसमंदी थाना पलारी को आज दिनांक 16-06-2022 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया ।
