balodabazar c.g.
अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को आबकारी एक्ट अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया जेल


बलौदाबाजार| जिले में अपराध रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री महेश धुव के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र0 78/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया|
आपको बता दें की आरोपी नवीन भारती पिता नेवधा भारती उम्र 21 वर्ष सा0 भैसापसरा बलौदाबाजार दिनांक 28.01.21 को अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने की मुखबीर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा रिसदा रोड शासकीय शराब भट्ठी के पास खेत बलौदाबाजार से आरोपी नवीन भारती द्वारा एक हिरो एचएफ डिलक्स् मो0सा0 में बोरी अंदर रखे 144 पाव देशी मशाला शराब कुल 25.92 बल्क लीटर किमती 12960रू. बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर रिमांड में न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बी0के0 सोम, प्र0आर0 मो0 अरशद खान, आरक्षक मुकेश तिवारी, विवेकानंद सिंह व राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।
