खबरे छत्तीसगढ़
सट्टा पट्टी व एक डाट पेन एवं नगदी रकम 1230 रूपयें के साथ 01 आरोपी चढा सिमगा पुलिस के हत्थे


प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 16.06.2022
थाना सिमगा
आरोपी से एक सफेद कागज में विभिन्न अंको का लिखा हुआ सट्टा पट्टी व एक डाट पेन एवं नगदी रकम 1230 रूपयें जप्त किया गया

श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बलौदाबाजार-भाटापारा एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी द्वारा थाना सिमगा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी को थाना क्षेत्रांतर्गत गुम इंसान पतासाजी करने का दिशा निर्देश दिया गया था जिसके तारतम्य में आज दिनांक 16/06/22 को गुम इंसान पतासाजी पर थाना स्टाफ ग्राम बनसांकरा रवाना हुए थे कि मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम माढरकला के रामेश्वर बंजारे अपने किराना दुकान में बैठकर सट्टा पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन के मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जिसमें एक व्यक्ति को पकडे जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम रामेश्वर बंजारे पिता पंचुराम बंजारे उम्र 32 साल साकिन माढरकला थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. होना बताया जिसके कब्जे से एक सफेद कागज में विभिन्न अंको का लिखा हुआ सट्टा पट्टी व एक डाट पेन एवं नगदी रकम 1230 रूपयें को समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 261/22 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम किया गया । उक्त कार्यवाही में प्रआर 650 रामनारायण वर्मा एवं आरक्षक 732 धर्मेन्द्र यादव का विशेष योगदान रहा।
