channel india
ग्राम अमोदी में अवैध कच्ची 30 पाउच, महुआ शराब 8.400 बल्क लीटर के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार



गिरौदपुरी |पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के. एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल , अनु.अधिकारी बिलाईगढ़ संजय तिवारी के मार्गदर्शन में एवं चौकी प्रभारी गिरोधपुरी उपनिरीक्षक एम.आर. कंवर के निर्देशन पर अवैध शराब बिक्री करने के संबंध में मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम अमोदी में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा हुआ है।
जिसे मौके पर हमराह स्टाप जाकर घेराबंदी एवं रेड़ कार्यवही कर आरोपी कुशल राम निषाद पिता चैतराम उम्र 38 वर्ष ग्राम मुसवाठोड़ी के कब्जे से प्लास्टिक सफेद थैली में रखे अवैध कच्ची 30 पाउच महुआ शराब 8.400 बल्क लीटर कीमती ₹900 को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 09/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
