BREAKING
साल के अंतिम दिन UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, हटाए गए हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार


नए साल से ठीक पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार को राज्य में 8 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। इनमें हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार भी शामिल हैं। लक्षकार को मिर्जापुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप मामले में लक्षकार की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए थे।
इसके अलावा भी कई जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है। चंदौली जिले डीएम नवनीत सिंह चहल को मथुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं चंदौली में फतेहपुर के जिलाधिकारी संजीव सिंह को डीएम बनाकर भेजा गया है। सोनभद्र के जिलाधिकारी एस राजलिंगम को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है। औरैया के डीएम अभिषेक सिंह सोनभद्र के डीएम बनाकर भेजे गए हैं।
10 पीसीएस का भी ट्रांसफर
आईएएस के अलावा 10 पीसीएस अधिकारियों का भी उत्तर प्रदेश में तबादला किया गया है। इसके तहत शशिभूषण राय लखनऊ के नए सिटी मैजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। अमेठी के डेप्युटी कलेक्टर रमाशंकर को विशेष कार्याधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के पद पर तैनाती दी गई है।
