BREAKING
राजस्थान में भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां तेज , स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताई पूरी प्लानिंग


पहले चरण में 4.5 लोगों का टीकाकरण स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के अनुसार हम राज्य में टीकाकरण के पहले चरण में लगभग 4.5 लाख लोगों के टीकाकरण की उम्मीद कर रहे हैं। अब तक हमने 18,000 से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षित कर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के शुभारम्भ के दिन 282 सेशन साइट की तैयारी करने के निर्देश दिये गये है। जिसमें 2 साइट इन्टरएक्टिव रहेगी । ये इन्टरएक्टिव सेशन साइट जयपुर और अजमेर जिले में प्रस्तावित है।
डेटा अपलोड को लेकर किया गया है वर्क रघु शर्मा ने बताया कि सभी 4.5 लाख लाभार्थियों और केन्द्रीय मंत्रालयों के भी 3711 हेल्थ केयर वर्कर्स का डेटा कोविन सॉफ्टवेयर में अपलोड कर दिया गया है। फ्रन्टलाइन वर्कर्स में मिलिट्री/आर्मड फोर्स/पैरामिलिट्री फोर्स/राजस्व विभाग के कार्मिक है। इनमें 21305 कार्मिकों का डाटा अपलोड हो गया है। रघु शर्मा ने आगे कहा कि जहां इन्टरनेट नेटवर्क की उपलब्धता सही नहीं है, वहां पर टीकाकरण का ऑफलाइन डाटा सकंलित कर वैक्सीनेशन होने के बाद कोविन सॉफ्टवेयर में अपलोड करवाने और पंचायतीराज व ग्रामीण विकास मंत्रालय के कार्मिकों को भी वैक्सीनेशन हेतु फ्रन्टलाईन वर्कर्स में शामिल करने का सुझाव दिया गया है।
