BREAKING
राजस्थान बना सर्दस्थान, पांच शहरों में पारा माइनस में , कल बारिश के बाद मिल सकती है राहत


इन पांच जिलों में माइनस में तापमान , 16 शहरों में पांच डिग्री
आपको बता दें कि बीते दिन चुरू में सर्दी का 9 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा। वहीं प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में -4.0, फतेहपुर में -3.0,चूरू में – 1.5, जोबनेर में -1. 4 और पिलानी में 0.5 पारा दर्ज किया गया है। वहीं इसके अलावा भीलवाड़ा में 1.8 पाली में 2.8, सीकर में 3.0, वनस्थली में 3. 6, उदयपुर में 3.6 , चित्तौड़गढ़ में 3.8, गंगानगर में 3.9 कोटा में 4. 4 , अलवर में 4 .6, जैसलमेर 4. 6 और जयपुर में 5.1 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया है। कुल 16 शहर पांच डिग्री से नीचे रहा है।
कल बारिश के बाद पारा गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में शीतलहर का दौर जारी रहेगा। वहीं 2 दिन तक जयपुर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर में बारिश के आसार भी जताया जा रहे हैं। मौसम के जानकारों का कहना है कि आगामी दो दिन में होने वाली बारिश के बाद लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिलेगी।
