


सबसे बड़ी बात है कि देह व्यापार का यह जाल पूरे देश में फैला हुआ था. पुलिस को इनके एक हजार से भी ज्यादा कस्टमर्स का पता लगा है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम संजय, अंशू, रॉबिन, सपना और कनिका है. पुलिस इनसे पूछाताछ कर रही है. इससे पहले 22 जनवरी को 12 साल की बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की और फिर जानकारी मिली कि देह व्यापार से जुड़े गिरोह ने उसका अपहरण किया है. इसके बाद पुलिस ने डोर-टू-डोर कैंपेन चला कर बहुत सारी जानकारी इकट्ठा की. दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को बच्ची के स्थान के बारे में जानकारी मिल गई. इसके बाद मजनू के टीले के पास पुलिस ने छापेमारी की. यहीं पर पांच आरोपियों को पकड़ा गया. साथ ही उस बच्ची को भी रिहा करा लिया गया जिसका अपहरण किया गया था. चिप्स के पैकेट के नाम पर बहला कर उसका अपहरण किया गया था.

