खरोरा: मुख्यमंत्री की घोषणा से खुश ग्रामीणो ने मनाया जस्न...

छत्तीसगढ़ डेस्क
खरोरा। खरोरा समीपस्थ ग्राम मांठ मे आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विधायक अनिता शर्मा की मांग पर गांव मे माध्यमिक शाला के उन्नयन कर हाईस्कूल खोले जाने व लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से गांव मे कृषि भुमि मे सिचाई की व्यवस्था करने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा को लेकर सरपंच सुरेन्द्र गेन्ड्रे व सहकारी साख समिति मांठ के अध्यक्ष अश्वनी वर्मा के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने जमकर आतिशबाजी करके जस्न मनाया। जानकारी अनुसार ग्रामीणो ने स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच सुरेन्द्र गेन्ड्रे व सहकारी साख समिति मांठ के अध्यक्ष अश्वनी वर्मा से मांग की थी कि गांव मे शासकीय हाईस्कूल की आवश्यकता है जिसके चलते गाव की बेटीयो को पढाई करने अन्य जगहो पर जाना पडता है वही किसानो को पानी की कमी चलते खेती कार्य मे भारी दिक्कतो का सामना करना पडता है उक्त मांग की जानकारी क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा तक रखने की बाद जब मुख्यमंत्री के भेट मुलाकात कार्यक्रम मे मांठ आगमन विधायक अनिता शर्मा ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी जिसे सहज स्वीकार करते मांठ मे लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से सिचाई की व्यवस्था व हाईस्कूल खोले जाने की धोषणा उपरांत आज सरपंच सुरेन्द्र गेन्ड्रे के नेतृत्व मे जमकर आतिशबाजी करते मुख्यमंत्री व विधायक जिंदाबाद के नारे लगाते गांव मे मिठाई बांटी गई इस दौरान गांव की महिलाओ के अलावा बडी संख्या मे ग्रामीण शामिल हुए।