


रतलाम: आपने एक मुहावरा तो सुना ही होगा कि “खोदा पहाड़ और निकली चुहिया” ऐसा ही वाक्या रविवार को रतलाम में देखने को मिला. यहां के अशोक नगर क्षेत्र के एक पुराने कुएं के अंदर बोरे में एक इंसान के सड़ी-गली लाश होने की खबर आग की तरह फैल गई. जिसके बाद आसपास के लोगों का घटना को देखने के लिए हुजूम लग गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई औऱ पुलिस मौके पर पहुंची.
रेस्क्यू कर निकाला शव को
इतनी भीड़ और पुलिस को सूचना देने के बाद बोरे में बंद शव का नगर निगम कर्मचारियों की मदद से रेस्क्यू किया. जब 1 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से बोरे में बंद शव को निकाला तो सब ने अपना सिर पीट लिया. क्योंकि जिस शव की सूचना पर 1 घंटे की मशक्कत जिसे कुएं से निकालने की गई उसमें बकरे का शव निकला.

शरारती तत्वों की हरकत मानें जा रही
वहीं फिलहाल माना जा रहा है कि बोरे में शव की सूचना जानबूझकर देकर शरारती तत्वों ने गांव में अफवाह फैला दी. जिस वजह से सनसनी फैल गई.
