


नई दिल्ली. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं. वे शादी के बाद पहली बार वर्कआउट करते नजर आए. शादी के ही कारण वे इंग्लैंड सीरीज से हट गए थे. बुमराह मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं. मुंबई को आईपीएल (IPL 2021) का ओपनिंग मुकाबला खेलना है. 9 अप्रैल से लीग की शुरुआत हो रही है. मुंबई पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से भिड़ेगी.
जसप्रीत बुमराह ने वर्कआउट का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और यह वीडियो वायरल हो गया है. बुमराह टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं. यूएई में हुए पिछले सीजन में मुंबई की टीम चैंपियन बनी थी और इसमें बुमराह ने अहम योगदान दिया था. उन्हाेंने 15 मैच में 27 विकेट लिए थे. 14 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था. उनकी इकोनॉमी भी 6.50 के आस-पास थी. ओवरऑल आईपीएल के उनके करियर को देखें तो उन्होंने 92 मैच में 109 विकेट लिए हैं. मुंबई की टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है.

