नेता जी चौक मे नेता जी के 106वीं जयंती मनाया गया...

छत्तीसगढ़ डेस्क
खरोरा। नगर के नेता जी चौक मे नेता जी के 106वीं जयंती मनाया गया जहां नेता जी प्रतिमा मे पूजा पाठ कर माल्यार्पण कर नेता जी को देश के अजादी मे दिये योगदान को याद किया । नेता जी सुभाषचंद्र बोस के जयंती के अवसर पर वार्ड क्रमांक 09मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक मे वार्डवासियो व की उपस्थित मे जयंती मनाया गया इस अवसर पर उपस्थित महिलाओ ने नेता जी के मुर्ती के पूजा पाठ कर माल्यार्पण कर मनाया इस अवसर पर पार्षद भरत कुम्भकार ने नेता जी योगदान को याद दिलाते कहा कि नेता जी ने देश के अजादी के नायक व अजादी मे युवाओ को तुम मुझे खुन दो मै तुम्हे अजादी दुंगा के नारे बुलंद करते अँग्रेज के दांत खट्टे किये किये वही आज के परिवेश मे युवाओ को नेता जी को हीरो बनाने की अपील की इस अवसर पर मालिक राम निषाद नीरा कुम्भकार मंजू कुम्भकार,किरण कुम्भकार के साथ वार्ड वासियो की उपस्थित मे मां शारदा स्कूल के बच्चो को मिठाई बांटकर नेता जी जन्म दिवस बधाई दी।