BREAKING
नए साल पर राजस्थान में सेलिब्रिटीज का जमावड़ा, आखिर क्यो हैं उनके लिए रणथम्भौर बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन ,जानिए वजह


नए साल पर रहती है रणथम्भौर में खास रौनक आपको बता दें कि हर साल रणथम्भौर में सैलानियों की खास रौनक देखने को मिलती है। इस साल भी सैलानियों ने यहां माहौल गुलजार कर रखा है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 4500 पर्यटक इन दिनों हर रोज आ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि पिछले साल लॉकडाउन खुलने के बाद यहां खुली टाइगर सफारी के बाद लगातार पर्यटकों का अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
यूहीं नहीं भाता है सेलिब्रिटीज को रणथम्भौर आपको बता दें कि आम से लेकर खास तक को भाने वाला रणथम्भौर में कई ऐसी खूबियां है, जो लोगों को भाती है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है रणथम्भौर की टाइगर सफारी। इसके अलावा रणथंभौर किला और यहां बने गणेश, शिव और राम मंदिर भी लोगों की आवाजाही रहती है। इसके अलावा रणथंभौर में कई झीलें भी है, जिसका आकर्षण भी लोगों के बीच रहता है। इनमें पदम तलाव, सुरवाल लेक और मलिक तलाव, पदम तलाव राष्ट्रीय पार्क के अंदर सबसे बड़ी झील है। झील और जंगलों के बीच बोनफायर का लुत्फ उठाने का माहौल भी यहां खास रहता है।
हैं कई शानदार होटल्स आपको बता दें कि खास टूरिस्ट डेस्टिनेशन माने जाने वाले रणथम्भौर में ताज और ऑबरॉय सहित कई बड़े आकर्षक होटल्स की चैन भी है। लिहाजा हॉस्पिटेलिटी की खास सुविधा भी इसे खास बनाती है। रणथंभौर में झील के किनारे बना गेस्ट हाउस जोगी महल भी लोगों को काफी भाता है।
