


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज दूसरे चरण का मतदान होने वाला है. दूसरे चरण में 30 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. बता दें कि इन 30 सीटों में से 8 सीटें आरक्षित हैं. वहीं इस बाबत कुल 10 हजार से अधिक पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं. बता दें कि इस दौरान नंदीग्राम में भी वोटिंग शुरू हो चुकी है
गौरतलब है कि नंदीग्राम से सीएम ममता बनर्जी और कभी ममता बनर्जी के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी आमने सामने हैं. गौरतलब है कि 27 मार्च को 30 सीटों को लिए वोटिंग की गई थी. बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सबसे ज्यादा हॉटसीट बन चुकी है. टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 50 हजार से अधिक वोटों से हराने का दावा किया है. वहीं इस सीट से चुनाव लड़ना ममता बनर्जी के लिए आत्मसम्मान का मुद्दा बन चुका है.

