


ख़बर है कि एक गुस्सैल ऑस्टोपस ने तैराकी के लिए समुद्र तट पर पहुँचे एक भू-विज्ञानी की पिटाई कर दी.
ख़बर मज़ाकिया लग सकती है, लेकिन यह एक सच्ची घटना है. मामला पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का है, जहाँ लांस कार्लसन नामक भू-विज्ञानी पर एक गुस्सैल ऑक्टोपस ने अचानक हमला कर दिया.

सोशल मीडिया पर इसे ‘सबसे गुस्सैल’ ऑक्टोपस कहा जा रहा है.
लांस के अनुसार, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक तट पर वे तैराकी करने गये थे, उस वक़्त तक वे उथले पानी में ही थे, जब एक ऑक्टोपस ने अचानक से आकर उन्हें मारना शुरू कर दिया.
उनके मुताबिक़, पहले ऑक्टोपस ने गर्दन और कंधे के पिछले हिस्से पर हमला किया. उसके बाद उसने लांस का पीछा किया और उनकी एक बाँह पर चोट की.
