


रायपुर. छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में चैंबर का ताज किसके सिर सजेगा, किसकी इस बार मात होगी, कौन कितने मतों से बाजी जीत कर व्यापार जगत में डंका बजाएगा, इन सब बातों का दारोमदार 20 मार्च को राजधानी रायपुर में चैंबर के महासंग्राम में देखने को मिलेगा। गुजराती स्कूल देवेन्द्र नगर में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमराें की निगरानी और 20 सुरक्षा गार्डाें व पुलिस जवानों की तगड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होने वाले मतदान में 9048 मतदाता अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनने मतदान करेंगे। रायपुर जिला का किला फतह करने दोनों ही पैनल के सामने कड़ी चुनौती है। यहां 55 फीसदी वोटर चैंबर की बागडोर संभालने वाले सशक्त प्रत्याशी को चुनने उत्साहित हैं। रायपुर के बूथ में ना केवल रायपुर, बल्कि भाटापारा, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद क्षेत्र के वोटर वोटिंग के लिए पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक जिस पैनल को रायपुर जिले में बढ़त मिलेगी, उसका चैंबर पर कब्जा होना तय है। यही कारण है कि दोनों पैनल ने अब रायपुर जिले में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

