


राजिम: शहर से कोरोना मरीजों को एक्सपायरी दवा बांटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मंगलवार को एक्सपायरी दवा बांट दी। मरीजों को क्लोरोक्विन फास्फेट नामक दवा बांटी गईं है, जो फरवरी 2021 में ही एक्सपायरी हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में सोमवार को 7302 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 44 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, बीते 24 घंटे में 1228 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4363 हो गई है।

7302 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में अब कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 76 हजार 348 हो गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 27 हजार 689 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 44249 हो गई है।
