BREAKING
किसान आंदोलन के समर्थन में गहलोत सरकार के मंत्रियों का अलहदा अंदाज, कोई साइकिल पर , तो ट्रेक्टर पर है सवार

जयपुरदेशभर के कई इलाकों में पूरे 45 दिनों से किसान आंदोलन जारी है। लगातार किसान दिल्ली की तमाम बॉर्डर पर भी केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस और अन्य राजनैतिक संगठन भी किसानों के आंदोलन के समर्थन में जुटे हुए हैं। राजस्थान में भी गहलोत सरकार और कांग्रेस संगठन की ओर से भी किसानों को खास समर्थन दिया जा रहा है। यहां एक ओर जहां सरकार के मंत्री साइकिल और ट्रेक्टर चलाकर किसानों के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री गहलोत भी लगातार केन्द्र सरकार को किसान आंदोलन के संबंध में घेरने में लगे है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर गहलोत सरकार के मंत्रियों का किसान समर्थन में अलहदा अंदाज भी चर्चा का विषय बन गया है। इधर रविवार को भी कांग्रेस की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में सचिन पायलट समेत कांग्रेस के कई आला नेताओं ने किसान बचाओं, देश बचाओं अभियान के तहत जनसंपर्क किया।
sachin
सचिन पायलट बोले- केन्द्र सरकार को जिद छोड़नी चाहिए
सचिन पायलट किसान बचाओं, देश बचाओं अभियान के तहत जनसंपर्क के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम को तस्वीर ट्वीट के जरिए साझा करते हुए कहा कि भाजपा के षडयंत्र और अनीति से खेती-किसानी की रक्षा के लिए हम हर कदम पर अन्नदाताओं के साथ हैं। साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार को अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए।
प्रदेश की एकमात्र महिला मंत्री निकली साइकिल रैली में
राजस्थान में बीते गुरुवार को राजस्थान की एकमात्र महिला मंत्री ममता भूपेश भी अपने विधानसभा क्षेत्र दौसा में किसानों से रूबरू हुई थी। खास बात यह है कि यहां सिकराय विधानसभा क्षेत्र के आलूदा गांव में पहुंची ममता भूपेश करीब 1 किलोमीटर तक पैदल चली। इसके बाद मंत्री ममता भूपेश साइकिल पर सवार हो गई। मंत्री ममता भूपेश ने साइकिल पर सवार होकर किसानों को जागरूक किया। साथ ही केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ हल्ला बोला। लेकिन इस दौरान दौसा के आलूदा से पापड़दा गांव तक की ग्रामीण सड़कों पर मंत्री ममता भूपेश की ओर से साइक्लिंग चर्चा का विषय बनी रही। सोशल मीडिया पर भी मंत्री भूपेश के इस अलग अंदाज की चर्चा हो रही है।
उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने भी चलाया ट्रेक्टर
किसान बिल के पक्ष में बीते शनिवार को प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने भी अपने गृह क्षेत्र पर रैली और जनसंपर्क किया। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसी और किसानों के साथ मिलकर किसान बिल के विरोध में तथा किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रेक्टर रैली निकाली गई। लगभग 3 से 4 किलोमीटर डिडवाना गांव से राजोली तक किसान समर्थन में यह रैली निकाली गई। इस दौरान मंत्री परसादीलाल खुद ट्रैक्टर चलाते हुए भी नजर आए।
जयपुर की सड़कों पर NSUI के कार्यकर्ता साइकिल लेकर निकले
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को एनएसयूआई की ओर से भी किसानों के समर्थन में रैली निकाली गई। जयपुर के अमर जवान ज्योति स्थल से इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली में हिस्सा लेकर केन्द्रीय कृषि कानूनों का विरोध किया था। इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई कांग्रेसी मंत्री और नेता मौजूद थे।
भारत बंद के दौरान चिकित्सा राज्य मंत्री ने चलाया था ट्रेक्टर
आपको बता दें कि किसानों की ओर से विगत महीनों पूर्व भारत बंद की घोषणा के दौरान भी गहलोत सरकार के मंत्री का अलग अंदाज देखने को मिला था। इस दौरान चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने भरतपुर में ट्रेक्टर चलाकर जहां भारत बंद का समर्थन किया था। वहीं उसके साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ हल्ला बोला था।
