खबरे छत्तीसगढ़
कांग्रेसियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. विद्याचरण शुक्ल जी के पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

गरियाबंद । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एवं विधायक अमितेश शुक्ल के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष मोहम्मद हफीज खान के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में झीरमघाटी के नक्सली हमले में शहीद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. विद्याचरण शुक्ल को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पुण्य तथा पुष्य माला से स्मरण किया गया । ब्लाक अध्यक्ष हफीज खान ने कहा कि सन 1966 मे जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी उन्होंने स्व विद्याचरण शुक्ल को कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया। राजनीतिक सफर के दौरान उन्हें कई बेहद महत्वपूर्ण मंत्रालय मिले जैसे दूरसंचार ,गृह ,रक्षा, वित्त योजना, सूचना एवं प्रसारण, विदेश संसदीय, जल संसाधन 1957 के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने विद्याचरण शुक्ल को महासमुंद से चुनावी अखाड़े में उतारा एक बड़े बहुमत के साथ जीत दर्ज कर उन्होंने भारतीय संसद में अपनी जगह बनाए 1962 में महासमुंद से दुबारा सांसद बने वह उस वक्त भी युवा संसद में से एक थे। 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा सहित 27 लोग मारे गए। और विद्याचरण शुक्ल तथा 31 अन्य लोग जख्मी हो गए थे। शुक्ल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया और 11जुन को जहां उनका दुखद निधन हो गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरेंद्र देवांगन ,रामकुमार वर्मा, प्रेम सोनवानी शहर अध्यक्ष ,ओम राठौर ,अवधराम यादव, वीरू यादव ,वीरेंद्र सेन ,मुकेश रामटेके, घनश्याम ओगरे ,पार्षद विमला साहु, प्रतिभा पटेल ,नंदिनी त्रिपाठी , जनपद सदस्य नाजमा खान, हरीश तारक ,सेवा राम गुप्ता, बाबा सोनी , सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे!

